Bus overturns in dense fog in Bijnor, 38 passengers injured


किरतपुर| माघ मेला के द्वितीय और तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक यातायात प्रबंधन और डायवर्जन योजना लागू की है। श्रद्धालुओं के सुरक्षित और सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन के अनुसार, 13 जनवरी की रात आठ बजे से 19 जनवरी की रात 12 बजे तक प्रशासनिक व चिकित्सकीय वाहनों को छोड़कर सभी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में पूरा माघ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन रहेगा।उधर, बिजनौर के थाना किरतपुर में मंडावर रोड पर मालन नदी के पास सोमवार को देर रात घने कोहरे के कारण एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार 38 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सात घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, बिजनौर के रहने वाली नगमा की शादी 10 जनवरी को हरिद्वार जिले के रहने वाले वसीम के साथ हुई थी। शादी के बाद सोमवार को लड़की पक्ष के लोग चौथी कर बस संख्या यूपी14 ईटी- 5254 से वापस लौट रहे थे। जैसे ही बस थाना किरतपुर क्षेत्र में किरतपुर–मंडावर रोड पर मालन नदी के पास पहुंची, घने कोहरे के कारण चालक को सड़क का सही अंदाजा नहीं हो सका और बस सड़क किनारे पलट गई।वाराणसी से सीधे बैंकाक, नौ हजार से भी कम किराया, 1 फरवरी से उड़ान के लिए बुकिंग शुरू देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच का विस्तार तेजी से कर रही है। लखनऊ से बैंकॉक की उड़ान बंद होने के बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अब वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर) को थाईलैंड से सीधे जोड़ने का फैसला किया है। एक फरवरी 2026 से शुरू होने वाली इस सीधी उड़ान सेवा के लिए एयरलाइंस ने बुकिंग विंडो खोल दी है और शुरुआती किराए की घोषणा भी कर दी है। यह फिलहाल नौ हजार से भी कम है।

Comments are closed.