Fake Facebook account created by Minister Deepak Biruwa, trying to cheat people

Ranchi: Cyber ​​criminals have created a fake Facebook account of Deepak Biruwa, Transport Minister in Jharkhand Government. An attempt is being made to defraud the common people through the minister’s fake social media account.

 

रांची के पिस्का मोड़ में गैंगवारः कुख्यात संदीप थाना और संजय पांडे गिरोह में पैसे बंटवारे को लेकर चली गोली, तीन घायल
मंत्री दीपक बिरुवा को जब इसकी सूचना मिली उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसको लेकर सतर्क होने की अपील की है। मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जोहार साथियों,
कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरे नाम से एक नकली(Fake) पेज बनाया है जिससे वे लोगों से मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए आम जनता को बेवकूफ बना कर क्रय-विक्रय संबंधित वार्तालाप कर रहें..
सभी मित्रों एवं मेरे जानने वालों को सचेत करता हूं कि इसके माध्यम से कोई लेन-देन नहीं करें।
इस पेज से मेरा कोई संबंध नहीं या पूर्ण रूप से झूठ प्रचार कोई कर रहा है । @JharkhandPolice संज्ञान लें!!

The post Minister Deepak Biruwa's fake Facebook account, an attempt is being made to cheat people appeared first on NewsUpdate-Latest & Live News in Hindi.

Comments are closed.