Breaking News IPL 2025 Auction: महिपाल लोमरोर पर गुजरात टाइटंस ने खर्च किए 1.70 करोड

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क ।। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी आज से सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो चुकी है। नीचे देखें कौनसे खिलाडी को किस टीम ने कितने में खरीदा….

विजय शंकर को चेन्नई सुपर किंग्स में इतने करोड़ में किया शामिल
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा थे उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए में अपना हिस्सा बनाया है।

हरप्रीत बरार एक करोड़ 50 लाख रुपए में पंजाब किंग्स का बने हिस्सा
पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनकैप्ड भारतीय प्लेयर हरप्रीत बरार को अपनी टीम का हिस्सा फिर से बनाने में सफल रही। हरप्रीत को पंजाब की टीम ने एक करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा।

अब्दुल समद को ऑक्शन में LSG की टीम ने बनाया अपना हिस्सा
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अब्दुल समद जो पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे उन्हें अब लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 4 करोड़ 20 लाख रुपए में अपना हिस्सा बनाया है।

नमन धीर को लेकर लगी 5 करोड़ 25 लाख रुपए की बोली
युवा भारतीय खिलाड़ी नमन धीर जो पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे उनके लिए आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में मुंबई इंडियंस ने आरटीएम का यूज करने के साथ 5 करोड़ 25 लाख रुपए में फिर से अपना हिस्सा बनाया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया अपना हिस्सा
आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहने वाले समीर रिजवी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 95 लाख रुपए में अपना हिस्सा बनाया है।

निशांत सिंधु को 30 लाख रुपए में गुजरात टाइटंस ने बनाया अपनी टीम का हिस्सा
भारतीय अनकैप्ड ऑलराउंडर खिलाड़ी निशांत सिंधु को उनके 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

 

अभिनव मनोहर को 3 करोड़ 20 लाख रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने किया अपनी टीम में शामिल

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अभिनव मनोहर के लिए आईपीएल मेगा ऑक्शन में जमकर बिडिंग वॉर देखने को मिली जिसमें उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 3 करोड़ 20 रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

यश ढुल को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। ढुल का आधार मूल्य 30 लाख रुपये था। 

करुण नायर दिल्ली के हुए
अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीद लिया.

अंगकृष रघुवंशी को KKR ने खरीदा
युवा भारतीय बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के लिए भी अच्छी खासी बोली लगी और आखिर एक बार फिर KKR ने ही उन्हें 3 करोड़ में खरीद लिया.

पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा के लिए 4.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई। मुंबई ने नेहाल के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। 30 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे नेहाल 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
अर्थव तायडे को सनराइजर्स हैदराबाद को 30 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा। 
अनमोलप्रीत सिंह 30 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।

नूर अहमद क लिए चेन्नई ने पांच करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन गुजरात ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया। चेन्नई ने नूर अहमद के लिए 10 करोड़ रुपये की अंतिम बोली का प्रस्ताव रखा जिसके बाद गुजरात ने हाथ खींच लिए। इस तरह अहमद सीएसके में शामिल हुए। 

सलामखेल 75 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर रुचि नहीं जताई और वह पहली बार में नहीं बिके। 

राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा। हसरंगा का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। 

राजस्थान रॉयल्स ने महेश तीक्षणा को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा। तीक्षणा का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और सीएसके के पास उनके लिए आरटीएम का विकल्प उपलब्ध था। लेकिन चेन्नई ने तीक्षणा के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। 
हैदराबाद ने राहुल चाहर के लिए 3.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई जिनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये था। पंजाब के पास उनके लिए आरटीएम का विकल्प मौजूद था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस तरह चाहर को हैदराबाद ने खरीदा। 
हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जांपा को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा। जांपा का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। 
 

ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस की टीम में वापस लौटे
मुंबई इंडियंस की टीम ने ट्रेंट बोल्ट को 12.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। वह पहले भी मुंबई की टीम के लिए ही खेलते थे। 

दिल्ली कैपिटल्स ने टी नटराजन को खरीदा
टी नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। नटराजन बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। 

खलील अहमद को CSK की टीम ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खलील अहमद को 4.8 करोड़ रुपए में खरीदा है। 

कोलकाता ने एनरिक नॉर्खिया को खरीदा
केकेआर ने साउथ अफ्रीकी पेसर एनरिक नॉर्खिया को 6.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. नॉर्खिया इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

आवेश खान को फिर LSG ने खरीदा
युवा भारतीय पेसर आवेश खान फिर से लखनऊ सुपर जायंट्स में ही रहेंगे. लखनऊ ने उनके लिए 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई.

प्रसिद्ध कृष्णा को मिली नई टीम
युवा भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को नई टीम मिल गई है. पिछले सीजन में राजस्थान का हिस्सा रहे प्रसिद्ध अब पड़ोसी राज्य गुजरात की टीम का हिस्सा होंगे. गुजरात टाइटंस ने उनके लिए 9.50 करोड़ रुपये खर्चे.

जोश हेजलवुड फिर से आरसीबी का बने हिस्सा
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम उन्हें फिर से अपना हिस्सा बना लिया है, जिसमें हेजलवुड के लिए आरसीबी ने अपने पर्स से 12 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च कर दिए।

जीतेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में आरसीबी ने बनाया अपना हिस्सा
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपना हिस्सा बनाया। जीतेश पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते दिखेंगे ईशान किशन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई थी, जिसमें उनको लेकर सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली और अंत में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी बाजी जीतने में सफल रही। सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। ईशान पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे।

रहमनुल्लाह गुरबाज फिर से बने केकेआर टीम का हिस्सा
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज जो पिछले आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे वह अगले सीजन भी केकेआर की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। गुरबाज जिनको 2 करोड़ बेस प्राइज में जगह मिली थी उन्हें उनके बेस प्राइज में ही केकेआर ने खरीद लिया।

फिल सॉल्ट को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम ने खरीदा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट को 11 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। सॉल्ट को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में जगह मिली थी।

जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड
अनुभवी इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.

फिल सॉल्ट के लिए तगड़ी लड़ाई
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट आ गए हैं और उनके लिए जोरदार बोली की शुरुआत हो गई है. मुंबई और बेंगलुरु ने बोली की शुरुआत की.

KKR ने भी अपने मौजूदा ओपनर के लिए बोली लगानी शुरू की, जिसके बाद RCB और KKR में टक्कर शुरू हो गई.

क्विंटन डिकॉक की KKR में एंट्री
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को नई टीम मिल गई है. इस बार उन्हें कोलकाता ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

ग्लेन मैक्सवेल की पंजाब में वापसी
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की एक बार फिर पंजाब में वापसी हो गई है. पंजाब ने मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में खरीदा.

मिचेल मार्श LSG में गए
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

पंजाब ने मार्कस स्टोइनिस को खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये की मोटी बोली के साथ खरीद लिया है.

वेंकटेश फिर KKR लौटे
आखिरकार कोलकाता ने वेंकटेश को खरीदने की रेस जीत ली. पिछले फाइनल के स्टार रहे वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ की हैरतअंगेज कीमत के साथ कोलकाता ने फिर से खरीदा. KKR ने इसके साथ ही ऑक्शन में अपना खाता खोला है.

 वेंकटेश अय्यर पर धुआंधार बोली
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर जोरदार बोली लग रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी के लिए फिर से केकेआर ने बोली लगाई और बेंगलुरु ने भी उसका पूरा पीछा किया. बोली 22.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई वापसी
स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो गई है. चेन्नई ने अश्विन के लिए 9.75 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई और राजस्थान रॉयल्स को मात दी.

रचिन रविंद्र फिर CSK में लौटे
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के लिए पंजाब किंग्स ने 3.20 करोड़ की बोली लगाई, जिस पर CSK ने RTM यूज किया. पंजाब ने फिर 4 करोड़ की बोली लगाई और चेन्नई ने इसे भी मैच कर लिया. इस तरह 4 करोड़ में रविंद्र की CSK में वापसी हुई.

हर्षल पटेल सस्ते में बिके
हर्षल पटेल की बोली 6 करोड़ 75 लाख पर रोक दी गई है क्योंकि पंजाब किंग्स को RTM का मौका दिया गया है। SRH ने थोड़ी देर इंतजार किया लेकिन अंत में पंजाब के हाथ खींचने से हर्षल पटेल का टिकट हैदराबाद के लिए कट गया। 

जेक फ्रेजर-मक्गर्क की दिल्ली में वापसी
जेक फ्रेजर-मक्गर्क के लिए पंजाब और लखनऊ की बीच मुकाबला हुआ और जल्द ही बोली की रकम 5 करोड़ को पार कर गई। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने सीधे 9 करोड़ की बोली के साथ RTM कॉर्ड खेला और अपने खिलाड़ी को टीम में वापस बुला लिया। 

 राहुल त्रिपाठी को मिली नई टीम
भारतीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. चेन्नई ने सिर्फ 3.40 करोड़ रुपये की रकम के साथ राहुल को खरीदा.

डेवन कॉनवे फिर CSK के हुए
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. कॉनवे पहले भी चेन्नई का हिस्सा थे. इसके साथ ही CSK ने ऑक्शन में अपना खाता खोला है.

एडन मार्करम बेस प्राइस पर बिके
साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान एडन मार्करम सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए. मार्करम इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.

LSG के हुए एडन मारक्रम

एडन मारक्रम 2 करोड़ के बेस प्राइस में LSG पहुंच गए हैं। लखनऊ ने एक अच्छी डील हासिल कर ली है। 

पडिक्कल को नहीं मिला खरीदार

युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. वो पहले अनसोल्ड प्लेयर बने.

 हैरी ब्रूक की दिल्ली में वापसी

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार बोली लगी लेकिन आखिर में बाजी मारी दिल्ली कैपिटल्स ने, जिन्होंने 6.25 करोड़ में फिर से उन्हें खरीद लिया.

कैप्ड बल्लेबाजों का सेट

हैरी ब्रूक का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। 

दिल्ली ने केएल को खरीदा

दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए में केएल राहुल को अपने साथ जोड़ लिया है। केएल के दिल्ली का कप्तान बनने की पूरी संभावना हैं।  

लिविंगस्टोन के लिए आरसीबी ने लगाई बोली

लियाम लिविंगस्टोन दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे और उनके लिए हैदराबाद और आरसीबी ने शुरुआती बोली लगाई। हालांकि, बाद में दिल्ली ने भी लिविंगस्टोन के लिए रुचि जताई। दिल्ली और आरसीबी के बीच लिविंगस्टोन के लिए होड़ देखने मिली। लिविंगस्टोन के लिए आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

गुजरात ने सिराज को खरीदा

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए गुजरात और सीएसके ने शुरुआती बोली लगाई और दोनों फ्रेंचाइजी के बीच तेजी से होड़ देखने मिली। सिराज का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था, लेकिन कम ही समय में बोली आठ करोड़ पार चली गई। सीएसके के पीछे हटने के बाद राजस्थान रॉयल्स बोली में कूदी। गुजरात ने आखिरकार सिराज को 12.75 करोड़ रुपये में लिया। आरसीबी ने सिराज के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया।

पंजाब ने चहल को खरीदा

IPL के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल आखिरकार 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स में शामिल हो गए हैं।  

लखनऊ के हुए मिलर
डेविड मिलर के लिए गुजरात और आरसीबी के बीच जंग देखने मिली। मिलर का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स भी दौड़ में शामिल हुई। दिल्ली और आरसीबी के बीच मिलर के लिए भिड़ंत हुई। लखनऊ भी पीछे नहीं रही और उसने भी बोली लगाई। लखनऊ ने मिलर पर 7.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई। गुजरात के पास मिलर के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस तरह लखनऊ ने मिलर को खरीदा।

 शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा
मार्की खिलाड़ी के दूसरे सेट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आए। शमी का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उन्हें लेने के लिए सीएसके और केकेआर के बीच होड़ देखने मिली। केकेआर ने शमी के लिए 8.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई जिसके बाद सीएसके पीछे हट गई। हालांकि, चेन्नई के हटने के बाद लखनऊ बोली में कूदी, लेकिन केकेआर ने भी हार नहीं मानी। केकेआर ने 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और लखनऊ पीछे हट गया। शमी पहले गुजरात के लिए खेलते थे, लेकिन टाइटंस ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन केकेआर 10 करोड़ के दाम पर पीछे हट गई, वहीं हैदराबाद ने शमी को इस दाम पर खरीदा।

पंत ने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा

लखनऊ ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है जो थोड़ी देर पहले ही 26.75 करोड़ रुपये में बिके थे। ऋषभ पंत के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच शुरुआत में जंग देखने मिली। पंत दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे और कम ही समय पर उनकी कीमत 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई थी। इस दौरान हैदराबाद भी दौड़ में शामिल हुई, लेकिन लखनऊ ने भी हार नहीं मानी। नीलामी टेबल पर हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन और लखनऊ के मालिक संजय गोयनका लगातार पंत के लिए बोली लगाते रहे और देखते ही देखते कीमत 17 करोड़ के पार पहुंच गई। हैदराबाद और लखनऊ यहां भी नहीं रुके और पंत पर बोली बढ़ती रही। लखनऊ ने पंत के लिए 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और हैदराबाद ने हाथ वापस खींच लिए। हालांकि, दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल किया। इसके बाद लखनऊ ने पंत के लिए 27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया और दिल्ली ने अपने हाथ पीछे कर लिए। इस तरह पंत 27 करोड़ रुपये में बिके और लखनऊ ने उन्हें आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर लिया।

दिल्ली ने स्टार्क को खरीदा

मिचेल स्टार्क दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे। उनके लिए केकेआर ने एक बार फिर बोली की शुरुआत की, लेकिन मुबंई इंडियंस भी होड़ में लगी रही। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने भी स्टार्क को लेने में रुचि जताई। आखिरकार दिल्ली ने स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। मालूम हो कि स्टार्क पर पिछली बार आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी थी जिसे आज श्रेयस ने पीछे छोड़ा। 

गुजरात के हुए बटलर

जोस बटलर का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उनके लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होड़ देखने को मिली। इस बीच लखनऊ सुपरजाएंट्स भी दौड़ में शामिल हुई और उसकी गुजरात से भिड़ंत देखने मिली। अंत में गुजरात ने बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया था। 

अय्यर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख में खरीद लिया है। इसके साथ ही अय्यर IPL इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। 

रबादा को गुजरात ने खरीदा

दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। गुजरात टाइटंस ने इस गेंदबाज को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। रबादा पहले पंजाब के लिए खेलते थे, लेकिन पंजाब ने रबादा के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। 

IPL के सबसे मंहगे भारतीय खिलाड़ी बने अर्शदीप

अर्शदीप के लिए बिडिंग वॉर में कूदा SRH। अर्शदीप सिंह सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बनने की ओर बढ़ रहे हैं। इस बीच पंजाब किंग्स ने RTM कॉर्ड खेल दिया है। पंजाब ने 18 करोड़ में RTM के जरिए अर्शदीप को अपनी टीम में वापस बुला लिया है। 

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। इनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें असोसिएट टीमों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। 330 अनकैप्ड खिलाड़ियों में से 318 भारतीय और 12 विदेशी हैं। हालांकि, अधिकतम स्लॉट 204 है, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं। 2018 की नीलामी के बाद यह पहली बार भी है कि मार्की सूची को दो भागों में विभाजित किया गया है।

नीलामी के लिए कुल 82 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के  बेस  प्राइस के तहत चिह्नित किया है और दो दिवसीय मेगा इवेंट में सुर्खियां बटोरने की उम्मीद करेंगे.  अन्य खिलाड़ियों में 27 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये, 18 खिलाड़ी 1.25 करोड़ रुपये, 23 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये, 92 खिलाड़ी 75 लाख रुपये, आठ खिलाड़ी 50 लाख रुपये, पांच खिलाड़ी 40 लाख रुपये और 320 खिलाड़ी 30 लाख रुपये की कीमत वाले हैं.  42 साल की उम्र से करीब तीन हफ्ते पहले अपने शानदार रेड-बॉल करियर का अंत करने वाले इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी की तलाश में 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खुद को रजिस्टर किया. 

स्टार स्पोर्ट्स, इंडियन प्रीमियर लीग का आधिकारिक प्रसारण भागीदार है.  आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का भारत में स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जो दोपहर 3 बजे IST से शुरू होगा और आईपीएल 2025 मेगा नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. 

इस बार के ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल कर फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाडि़यों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे. इस बार 6 खिलाड़ियों को रिटेन करनी की छूट दी गई है. इस बार का आरटीएम का इस्तेमाल थोड़ा अलग होगा. यानी  बोली खत्म होने के बाद अगर संबंधित टीम आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती है तो बाकी टीमों के पास बोली को आगे बढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा. आरटीएम इस्तेमाल करने वाली टीम को उस बढ़ी हुई बोली को मैच करना होगा.जैसे यदि हम उदाहऱण के लिए समझे अगर आरसीबी ने स्टार्क पर 10 करोड़ की बोली लगाई. ऐसे में केकेआर ने आरटीएम का विकल्प चुना तो बाकी टीमों को मौका मिलेगा कि स्टार्क की बोली बढ़ा सके. मान लिया जाए आरसीबी ने कहा स्टार्क को 12 करोड़ देने के लिए तैयार हैं तो आरटीएम यूज करने वाली केकेआर को 12 करोड़ देने होंगे न कि 10 करोड़. आरटीएम के पहले नियम में बोली बढ़ाने का यह विकल्प मौजूद नहीं था. 

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में भारत के कई सुपरस्टार शामिल हैं. इसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा कई विदेशी दिग्गज भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. विदेश खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, टिम डेविड, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Comments are closed.