There was a rush of people congratulating Dishom Guru Shibu Soren and Jharkhand's first Chief Minister Babulal Marandi on their birthdays.

Ranchi: There is a rush of people congratulating Jharkhand Mukti Morcha Central President and former Chief Minister Shibu Soren on his 81st birthday, who left an indelible mark on Jharkhand agitator and state politics. Jharkhand Mukti Morcha celebrates the birthday of Dishom Guru Shibu Soren, who is called the messiah of the tribal society, with full enthusiasm. There is a rush of people congratulating Shibu Soren at his residence in Ranchi and on social media.

 

गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी धनबाद में हुई हिंसक झड़प में मुख्य षड्यंत्रकर्ता, पुलिस FIR में लोगों को भड़काने का आरोप
सत्ता पक्ष और या विपक्ष सभी झारखंड के सबसे बड़े नेता को अपने तरीके साथ जन्मदिन पर बधाई दे रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरू जी के साथ तस्वीर डालते हुए लिखा कि दिशोम गुरू आदरणीय शिबू सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मरांग बुरू से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

Raghubar Das से BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने किया किनारा! जानिये क्यों फ्लॉप हुआ पूर्व मुख्यमंत्री का मेगा ज्वाइनिंग शो
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भी उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई नेताओं ने उन्हे जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी।बाबूलाल मरांडी ने अपने पोते और कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन का केक काटा।

The post Crowd of people wishing Dishom Guru Shibu Soren and Jharkhand's first Chief Minister Babulal Marandi on their birthdays appeared first on NewsUpdate - Latest & Live Breaking News in Hindi.

Comments are closed.